Mahakumbh IIT Baba Story : इन दिनों प्रयागराज के महाकुंभ में एक आईआईटीयन बाबा की कहानी काफी वायरल हो रही है। इस बाबा का दावा है कि उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। बाबा ने अपना नाम अभय सिंह बताया है। आइए जानते हैं कि जिस आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) से बाबा ने पढ़ाई की है, वहां कैसे एडमिशन (admission) मिलता है और वहां की रैंकिंग (Ranking) क्या होती है।
आईआईटी एडमिशन प्रक्रिया (IIT Admission Process) :
आईआईटी बॉम्बे भारत के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में से एक है, जहां हर साल हजारों विद्यार्थी दाखिला लेने के लिए आवेदन करते हैं। जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced)में टॉप रैंक लाने वाले विद्यार्थी अक्सर इस संस्थान में प्रवेश लेते हैं। 2023-24 के जेईई एडवांस्ड परीक्षा में टॉप 1000 रैंक में आने वाले 246 छात्रों ने आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) को चुना था। वहीं 2022-23 में भी जेईई एडवांस्ड के टॉप 10 रैंकर्स ने आईआईटी बॉम्बे में दाखिला लिया था।
आईआईटी बॉम्बे कट-ऑफ (IIT Bombay cutoff):
आईआईटी बॉम्बे में सबसे अधिक प्रतिस्पर्धा कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग (computer science engineering) में प्रवेश के लिए होती है, जिसकी वजह से इसका कट-ऑफ सबसे अधिक होता है। हालांकि, एयरोस्पेस इंजीनियरिंग (aerospace engineering) की शाखा में भी प्रवेश मिलता है। वायरल हो रहे बाबा ने आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में दाखिला लिया था। वर्ष 2023 में इस शाखा के लिए जेईई एडवांस्ड की क्लोजिंग रैंक 2694 थी, जबकि 2024 में यह रैंक घटकर 2394 हो गई। इसी रैंकिंग के आधार पर यहां प्रवेश मिलता है।
एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की फीस (Aerospace Engineering Fees):
आईआईटी बॉम्बे में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग (Btech+mtech) में बीटेक की चार साल की कोर्स फीस ₹11,10,000 है, जिसमें ₹8,00,000 ट्यूशन फीस और ₹2,94,000 हॉस्टल फीस शामिल हैं। वहीं, बीटेक+एमटेक के पांच साल के कोर्स की फीस ₹10,00,000 होती है। एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में एमटेक करने के बाद 2024 में छात्रों को औसतन ₹23.5 लाख सैलरी मिली, जबकि यहां का हाईएस्ट पैकेज ₹1.68 करोड़ था।
महाकुंभ में वायरल हो रही इस बाबा की कहानी और आईआईटी बॉम्बे के एडमिशन प्रोसेस (Admission Process)की जानकारी एक दिलचस्प मिलाजुला मामला पेश करती है।
Ayush Kumar Jaiswal,
Founder & Editor
brings over a decade of expertise in ethics to mediajob.in. With a passion for integrity and a commitment to fostering ethical practices, Ayush shapes discourse and thought in the media industry.