एबीपी नेटवर्क (ABP Network) ने सुमांता दत्ता ( sumanta dutta ) को अपना नया चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) बनाया है. सुमांता दत्ता एक अनुभवी इंसडस्ट्री एक्सपर्ट हैं, जिनके पास 30 सालों से ज्यादा का अनुभव है. उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों जैसे कंज्यूमर गुड्स, ड्यूरेबल और एजुकेशन इंडस्ट्री में बड़े बहुराष्ट्रीय संगठनों के साथ का अनुभव है.
एबीपी नेटवर्क के नए सीइओ सुमांता ने अपने करियर का सबसे ज्यादा समय कोका-कोला को दिया है, जहां उन्होंने बेहतरीन नेतृत्व और प्रबंधन कौशल का प्रदर्शन किया. इसके बाद, उन्होंने लॉजिटेक में क्लस्टर हेड और मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) के रूप में कार्य किया. हाल ही में वे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस में एमडी के पद पर कार्यरत थे. इन भूमिकाओं में उन्होंने बिजनेस ऑपरेशंस, मार्केटिंग व डिस्ट्रीब्यूशन को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई.
सुमांता ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई के प्रतिष्ठित कैथेड्रल एंड जॉन कॉनन स्कूल से पूरी की. इसके बाद उन्होंने अमेरिका के फ्रैंकलिन एंड मार्शल कॉलेज से स्नातक किया और फिर रटगर्स यूनिवर्सिटी, न्यू जर्सी से एमबीए की डिग्री प्राप्त की.
सुमांता की नियुक्ति ऐसे समय पर हुई है, जब एबीपी नेटवर्क डिजिटल और टेलीविजन मीडिया के क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहा है. इस नई जिम्मेदारी को संभालते हुए सुमांता का लक्ष्य कंपनी को प्रौद्योगिकी और कंटेंट के क्षेत्र में अग्रणी बनाना होगा.
यह नियुक्ति दर्शाती है कि एबीपी नेटवर्क अपने लीडरशिप को सशक्त बनाने और मीडिया इंडस्ट्री में अपनी स्थिति को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है.
Managing Director at Oxford University Press India in 2021
Advisor and Operating Partner at Consultant to Start Up Eco-system in 2020 – 2021
Ayush Kumar Jaiswal,
Founder & Editor
brings over a decade of expertise in ethics to mediajob.in. With a passion for integrity and a commitment to fostering ethical practices, Ayush shapes discourse and thought in the media industry.