भोजपुरी टेलीविजन जगत में अपना खास मुकाम रखने वाला फिलमची भोजपुरी चैनल अब आकर्षक और नए रूपरंग में दर्शकों के सामने आने वाला है। चैनल ने अपने निशान और अपनी साज सज्जा को एक नया अंदाज दिया है जो कि भोजपुरी दर्शकों की पसंद के मुताबिक है। इसके साथ साथ कई सार्थक बदलाव भी किये हैं और एक से बढ़कर एक मनोरंजन की सामग्री लेकर आने का निर्णय लिया है, जिससे दर्शकों को पहले से ज्यादा खास और रोमांचक मनोरंजन का अनुभव मिलेगा। ‘इस नए रूप का अनावरण करने के लिए चैनल ने क्षेत्र के सबसे बड़े सुपरस्टार आम्रपाली और काजल यादव के साथ जुड़कर एक प्रचार अभियान भी शुरू किया है, जो दर्शकों को नया रूप और नए कार्यक्रम के बारे में जागरूकता और जानकारी देता है।
फिलमची चैनल निरंतर भोजपुरिया समाज के साथ जुड़ा हुआ है और उनकी लगतार बदलती सोच और महत्वाकांक्षाओं को भी समझता है और इसी नई नजरिए को दर्शाता है फिलमची भोजपुरी का नया रूप। फिलमची भोजपुरी के निखरे हुए रंग, आधुनिक साज सज्जा से परिपूर्ण, दर्शकों की नई सोच और उमंग से ताल से ताल मिलाते हैं। फिलमची भोजपुरी ने अपने नए चिन्ह/निशान और नए रूप का शुभारंभ किया है 7 नवंबर 2024 से, जो कि भोजपुरी समाज का सबसे पवन और शुभ दिन छठ पूजा का दिन है।
यूँ कहें कि फिलमची चैनल का यह सफर अब और भी आकर्षक और मनोरंजक होने वाला है, जिसमें भोजपुरी के दर्शकों की रूचि को ध्यान में रखते हुए विशेष सामग्री के साथ नये अंदाज में कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी। चैनल ने दर्शकों के पसंद को ध्यान में रखकर कार्यक्रम के निर्माण का निर्णय लिया है, जिसके जरिए दर्शकों से सीधे और गहराई से जुड़ने का उद्देश्य रखा है, ताकि उनकी पसंद को समझते हुए उन्हें उसी तरह का मनोरंजन परोसा जाए। खास बात यह है कि चैनल बिहार और यूपी की सभ्यता, संस्कृति और संस्कार से जुड़े कार्यक्रमों की भी भरपूर पेशकश करेगा।
फिलमची चैनल के इस नए सफर में दर्शकों के लिए एक खास पहल वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर तो होगा ही, जहां नए और बड़े पारिवारिक और सामाजिक मुद्दों पर बनी फिल्में चैनल पर दिखाई जाएंगी। इसके अलावा, चैनल अब अपने होम प्रोडक्शन – यानी फिलमची भोजपुरी की खुद के द्वारा बनाई गयी फ़िल्में भी पेश करेगा, जिससे स्थानीय कहानियों और कला को बढ़ावा मिलेगा। सबसे खास बात ये है कि बड़ी-बड़ी नई फिल्में दिखाने के साथ-साथ अब फिलमची भोजपुरी चैनल अब खुद भी फिल्में बनाएगी। क्योंकि फिलमची भोजपुरी समाज की पसंद को समझता है, उससे गहरा रिश्ता रखता है तो फिल्मची की बनाई हुई फिल्मों में भोजपुरिया माटी की महक और पारिवारिक मुद्दे से जुडी दुनिया दर्शकों का मनोरंजन करेगी। इसके अलावा कई नए संगीत और भक्ती के कार्यक्रम भी फिलमची भोजपुरी अपने दर्शकों को पेश करने वाला है।
चैनल ने दर्शकों की प्रतिक्रियाओं और फीडबैक को भी ध्यान में रखने का वादा किया है, ताकि कार्यक्रमों की गुणवत्ता और सामग्री को लगातार बेहतर किया जा सके। चैनल के द्वारा अपने दर्शकों को समय-समय पर उपहार भी दिए जाएंगे, जो इसे और भी खास बनाएगा। फिलमची चैनल का यह नया अंदाज जल्द ही दर्शकों के बीच खास जगह बनाने वाला है, क्योंकि यह अब दर्शकों की पसंद को प्राथमिकता देने वाला है।
फिलमची भोजपुरी चैनल उपलब्ध बाटे डीडी फ्री डिश के साथ सब डीटीएच अउर सब केबल नेटवर्क –
डीडी फ़्री डिश- 46, टाटा प्ले-1114, एयरटेल- 665, डिश टीवी-1556, डी2एच-2079, सन डायरेक्ट-716, जीटीपीऐल- 829, डेन-843, हैथवे-763, फ़ास्टवे-626, सीटी केबल-219, सीटी मौर्या- 213, दर्श डिजिटल- 182
Ayush Kumar Jaiswal,
Founder & Editor
brings over a decade of expertise in ethics to mediajob.in. With a passion for integrity and a commitment to fostering ethical practices, Ayush shapes discourse and thought in the media industry.