भारत अपडेट में विवेक पाठक बनाए गए एडिटर इन चीफ

Spread the love

नोएडा से प्रसारित भारत अपडेट चैनल में वरिष्ठ पत्रकार विवेक पाठक को एडिटर इन चीफ नियुक्त किया गया है. इससे पहले Tv 27 में रहते हुए विवेक पाठक ने कई जानी-मानी हस्तियों के इंटरव्यू भी किए हैं. इसके पहले विवेक पाठक Zee न्यूज, न्यूज1इंडिया, नेशनल वाइस में अपनी काबिलियत दर्ज करवा चुके हैं.
विवेक पाठक एडिटोरियल के साथ-साथ रेवेन्यू जेनरेट करने में भी माहिर माने जाते हैं. बातचीत में विवेक पाठक ने अपने नए सफर की जानकारी दी है.

विवेक पाठक को नई पारी की शुभकामनाएं

 

 

Leave a Comment