रजनीश आहूजा ने संभााली एबीपी न्यूज़ की बागडोर

Spread the love

हाल ही में एबीपी न्यूज से संत प्रसाद के जाने के बाद रजनीश आहूजा ने आधिकारिक तौर पर एबीपी न्यूज़ में संपादकीय की बागडोर संभाल ली है.

बता दें कि रजनीश आहूजा यहां एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट (स्पेशल प्रोजक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे. अब Executive Vice President News & Production की भूमिका संभाली है. उन्होंने इसी साल मार्च में यहां जॉइन किया था. ‘एबीपी नेटवर्क’ के साथ उनकी यह दूसरी पारी है

रजनीश आहूजा का मीडिया में दो दशकों से अधिक अनुभव है. आहूजा की एबीपी में वापसी चैनल के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण विकास को दर्शाती है. इससे पहले उन्होंने सितंबर 2021 से मार्च 2024 तक ज़ी न्यूज़ और ज़ी न्यूज़ डॉट कॉम के संपादक के रूप में काम किया. एबीपी नेटवर्क के साथ उनका लंबे समय से जुड़ाव कई नेतृत्व भूमिकाओं तक फैला हुआ है, जिसमें 2008 और 2021 के Senior Vice President, Deputy Managing Editor, and Associate Managing Editor शामिल हैं.

Leave a Comment