‘नेटवर्क 18’ में कंसल्टिंग एडिटर बने वरिष्ठ पत्रकार शमशेर सिंह

Spread the love

मीडिया जॉब की खबर पर लगी मुहर, वरिष्ठ टीवी पत्रकार शमशेर सिंह ने फाइनली नेटवर्क 18 ज्वाइन कर लिया है. इस खबर की पुष्टि उन्होने खुद की है उन्होने अपने ट्विटर पर इसकी जानकरी खुद साझा की है. उन्होने यहां कंसल्टिंग एडिटर के तौर पर ज्वाइन किया है.

x.com/ShamsherSLive/status/1830947302824902968

बता दें शमशेर सिंह दो दशक से ज्यादा समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और आज टीवी न्यूज इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। शमशेर सिंह ने इस दौरान टीआरपी और स्पेशल शोज के मास्टर के रूप में अपनी खास पहचान बनाई है। चैनल लॉन्च करने से लेकर चैनल चलाने में उन्हें महारत हासिल है। शमशेर सिंह को यह पहचान यूं ही नहीं मिली है, बल्कि इसके पीछे उनकी दूरदर्शी सोच, कड़ी मेहनत, न्यूज की अच्छी समझ और लगन का हाथ है। एक बेहतरीन टीम लीडर हैं वो। कहा जाता है जो एक बार उनके साथ जुड़ा वो उनसे अलग होना नहीं चाहता। लोगों की ख्वाहिश होती है उनके साथ काम करने की. शमशेर सिंह इससे पहले हिंदी न्यूज चैनल ‘इंडिया डेली लाइव’ ( India Daily Live) में कार्यरत थे. यह चैनल उनके नेतृत्व में ही लॉन्च हुआ था और वह इसमें एडिटर-इन-चीफ के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे, जहां से इसी साल फरवरी में उन्होंने इस्तीफा दे दिया था.  बता दें कि ‘इंडिया डेली लाइव’ में शामिल होने से पहले  Bharat 24 में मैनेजिंग एडिटर के तौर पर कार्यरत थे. उससे पहले Zee Hindustan में दूसरी पारी थी, उससे पहले वो Republic Bharat के साथ बतौर एडिटर के पद पर जुड़े हुए थे. शमशेर सिंह मूल रुप से बिहार के पूर्णिया के रहने वाले हैं. उन्हें पत्राकरिता जगत में 24 सालों से भी ज्यादा का अनुभव है. मीडिया में उनको Exclusive Story का मास्टर भी माना जाता है. उनको पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए रामनाथ गोयनका अवॉर्ड से भी मिला है.

नई पारी के लिए वरिष्ठ पत्रकार शमशेर सिंह को मीडिया जाब्स की ओर से ढ़ेर सारी शुभाकामनाएं.

Leave a Comment