जी मीडिया देश को पहला सैटेलाइट चैनल देने वाला पहला मीडिया घराना है. हमेशा आगे की सोचकर प्रयोग करने से भी पीछे नहीं रहता है इसलिए आज की तारीख में जी मीडिया के बुके में देश के सभी राज्यों के लिए लगभग अपना चैनल है और साथ ही इंटरनेशनल चैनल भी है जो भारतीय नजरिए के हिसाब से खबरों को परोसता है जी मीड़िय़ा के पास जी न्यूज के अलावा एक और नेशनल चैनल जी भारत है. इस समय सुर्खियों में Zee Bharat है जहां आर्टिफिशियल एंकर ZEENIA एंकरिंग कर रही है
आर्टिफिशियल एंकर से ZEENIA के बारे में कहा जाता है की जब पूरे देश भर के मीडिया हाउस के नतीजे गलत साबित हुए थे उसमें जी मीडिया के जी न्यूज की ZEENIA के EXIT POLL लगभग सही साबित हुए, अब वही AI एंकर ZEENIA हर रोज जी भारत पर खबरें पढ़ती नजर आ रही है
x.com/ZeeBharatOFCL_/status/1804448578544214285
Ayush Kumar Jaiswal,
Founder & Editor
brings over a decade of expertise in ethics to mediajob.in. With a passion for integrity and a commitment to fostering ethical practices, Ayush shapes discourse and thought in the media industry.