ज़ी न्यूज के संपादक रजनीश आहूजा का इस्तीफ़ा

Spread the love

मीडिया जगत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है, ज़ी न्यूज के संपादक रजनीश आहूजा ने इस्तीफ़ा दे दिया है. इस ख़बर की पुष्टि खुद रजनीश आहूजा ने मीडिया जॉब्स से की है.

ख़बर है की रजनीश आहूजा किसी बड़े संस्थान में डिजिटल की कमान संभालेंगे.

बता दें रजनीश आहूजा ज़ी न्यूज से दो साल से ज्यादा जुड़े हुए थे. गौरतलब है कि रजनीश आहूजा करीब ढाई दशक से मीडिया में कार्यरत हैं और तमाम प्रमुख मीडिया संस्थानों में सीनियर लीडरशिप की भूमिका निभा चुके हैं। ‘जी मीडिया’ से पहले वह ‘एबीपी नेटवर्क’ (ABP Network) में बतौर सीनियर वाइस प्रेजिडेंट (कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस) अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।

रजनीश आहूजा एबीपी (पूर्व में स्टार न्यूज) के साथ करीब 17 साल से जुड़े हुए थे। एबीपी से पहले रजनीश आहूजा ‘आजतक’ चैनल का हिस्सा हुआ करते थे। वह वहां इनपुट टीम में अहम जिम्मेदारी निभाते थे। देश की प्रतिष्ठित न्यूज एजेंसी ‘एएनआई’ (ANI) को एक मुकाम तक पहुंचाने में भी रजनीश आहूजा की अहम भूमिका रही है।

पूर्व में वह ‘डीडी न्यूज’ (DD News) और ‘रॉयटर्स’ (Reuters) में भी अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं। उन्होंने दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स से पत्रकारिता की डिग्री ली

Leave a Comment