भारत 24 में संदीप मिश्रा को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Spread the love

मीडिया के जाने-माने और नेशनल न्यूज चैनल Bharat 24 के वरिष्ठ पत्रकार संदीप मिश्रा को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. मिश्ना जी को Bharat 24 में  प्रमोट करके कंसल्टिंग एडिटर की जिम्मेदारी बढ़ा दी गई है. बता दें कि डॉ जगदीश चंद्र के सबसे विश्वसनीय लोगों में संदीप मिश्रा का नाम सबसे खास माना जाता है. खबरों की दुनिया  में सोर्स बनाने और स्थानीय स्तर पर पत्रकारों की बड़ी टीम बनाने में इन्हें महारत हासिल है, भारत24 की 4 हजार पत्रकारों की टीम का गठन भी संदीप मिश्रा की अगुवाई में ही किया जा रहा है,  इसके अलावा जेसी के पट्टी मॉडल को मूर्त रूप देने में भी इनकी महत्वपूर्ण  भूमिका रही है, किसी भी खबर को सबसे पहले ब्रेक करवाना  इनकी सबसे बड़ी खूबी मानी जाती है, सोशल मीडिया पर सुपरहीट शो ‘राज काज की बातें’ भी दर्शकों में तेजी से लोकप्रिय होता जा रहा है. शो में राजनिति से जुड़ी वो जानकारी होती है, जो किसी के पास नहीं होती.

बता दें संदीप मिश्रा मूलरुप से इटावा के रहने वाले हैं लेकिन पत्रकारिता की शुरुआत उन्होनें राजस्थान के गलियारों से की. उन्हें पत्रकरिता जगत में 20 सालों से ज्यादा का अनुभव है. मिश्रा जी 2004 में रिपोर्टर के तौर पर राजस्थान पत्रिका से जुड़े एवं प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों में होते हुए 2010 में सीनियर रिपोर्टर के तौर पर ‘ईटीवी’ में शामिल हुए थे, ईटीवी में करीब 8 वर्ष की लंबी पारी संदीप मिश्रा ने खेली, बाद में जी मीडिया में जी हिन्दुस्तान की लॉन्चिंग और जी राजस्थान को नं. 1 पहुंचाने में इनकी खासी भूमिका रही।

Leave a Comment