राहुल शिवशंकर ने ‘Times Now’ से दिया इस्तीफा

Spread the love

देश बड़े अंग्रेजी न्यूज चैनल  ‘टाइम्स नाउ’ (Times Now) के एडिटर इन चीफ राहुल शिवशंकर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस खबर की पुष्टी exchange4media की वेबसाइट से हुई है.

राहुल शिवशंकर ने ट्विटर पर जो अपना बायो अपडेट किया है, उसमें उन्होंने एडिटर-इन-चीफ टाइम्स नाउ, 2016 to 2023 लिखा हुआ है.

आपको बता दें कि राहुल शिवशंकर को पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का दो दशक से ज्यादा का एक्सपीरियंस है. इससे पहले वह ‘न्यूजएक्स’ (NewsX) के एडिटर-इन-चीफ, ‘हेडलाइंस टुडे’ (टीवी टुडे नेटवर्क) के एग्जिक्यूटिव एडिटर और ‘टाइम्स नाउ’ के सीनियर एडिटर रह चुके हैं. इसके अलावा वह टाइम्स ऑफ इंडिया (Times of India) में भी अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं.

Leave a Comment