जाने-माने न्यूज एंकर दीपक चौरसिया जी न्यूज पर दिखेंगे

वरिष्ठ टीवी पत्रकार और जाने-माने न्यूज एंकर दीपक चौरसिया ने ‘जी मीडिया’ के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. वह ‘जी न्यूज’ (Zee News) में बतौर कंसल्टिंग एडिटर और एंकर अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। खबर है कि वह यहां रात 8 बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगे.
बता दें कि इससे पहले खबर थी कि दीपक चौरसिया वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय के नेतृत्व में जल्द लॉन्च होने वाले न्यूज चैनल ‘भारत एक्सप्रेस’ (Bharat Express) के साथ टीवी मीडिया की दुनिया में वापसी करने जा रहे हैं।
विश्वस्त सूत्रों के हवाले से मिली खबर में कहा गया था कि दीपक चौरसिया अपनी इस पारी के दौरान इस चैनल में रात आठ बजे के प्राइम टाइम शो में नजर आएंगे। लेकिन, अब उन्होंने ‘जी न्यूज’ में जॉइन कर लिया है।
गौरतलब है कि दीपक चौरसिया इससे पहले ‘न्यूज नेशन’ में कंसल्टिंग एडिटर के पद पर कार्यरत थे और वह पूर्व में ‘दूरदर्शन’, ‘आजतक’, ‘इंडिया न्यूज’ जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में विभिन्न पदों पर अपनी भूमिका निभा चुके हैं।