प्रत्युष खरे की अब इस चैनल पर आएंगे नजर

टीवी न्यूज़ इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम प्रत्युष खरे टीवी 9 से नई पारी शुरु करने जा रहे हैं. प्रत्युष खरे ने 18 सालों में अपनी दमदार एंकरिंग के ज़रिए भीड़ से अलग एक निष्पक्ष पत्रकार की छवि बनाई है जो सत्ता पक्ष से भी निडर होकर सवाल करते हैं प्रत्युष अब तक ज़ी हिंदुस्तान से जुड़े थे जहां वो शाम 6 बजे प्राइम टाइम डिबेट शो देश को जवाब दो लेकर आते थे, चुनावी कवरेज में ग्राउंड रिपोर्टिंग हो या आउटडोर डिबेट शो प्रत्यूष खरे धारदार सवाल और देसी अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं यही वजह है कि बंगाल चुनाव में उनकी ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए उन्हें बेस्ट रिपोर्टर और एंकर का ENBA अवार्ड 2021 मिला , इसके अलावा यूपी चुनाव में लगातार 3 महीने नॉन स्टॉप चुनावी कवरेज और डिबेट शो के लिए उन्हें मेल कैटेगरी में बेस्ट प्राइम टाइम एंकर हिंदी का प्रतिष्ठित NT अवार्ड 2022 मिल चुका है.
इससे पहले प्रत्युष खरे न्यूज़24 से जुड़े थे जहाँ शाम 5 बजे जनता के बीच से पॉपुलर डिबेट शो 5 की पँचायत लेकर आते थे , लोकसभा चुनाव 2019 में प्रत्युष खरे ने NEWS 24 और MX PLAYER के अलग अलग लोकसभा सीटों से खास डिबेट शो सवाल वोट का किया था जिसमें प्रत्युष खरे की निष्पक्ष पत्रकारिता और बेबाक सवालों को लोगों ने काफी पसंद किया था । इसके अलावा प्रत्युष ने न्यूज़ 24 के लिए देश की आवाज़ जैसा लोकप्रिय शो भी किया जिसमें वो जनता के बीच जाकर उनसे जुड़े मुद्दों पर उनकी आवाज़ बने , 2019 में पटना में आई बाढ़ में प्रत्युष की दमदार रिपोर्टिंग को काफी सराहा गया ।
जमशेदपुर झारखंड में पले बढ़े प्रत्युष ने 2004 में ईटीवी हैदराबाद से बतौर एंकर करियर की शुरुआत की थी ।