वरिष्ठ पत्रकार शमशेर सिंह अब इस चैनल से जुड़े, बनाए गए Managing Editor

खबर है की Zee Media से इस्तीफे के बाद वरिष्ठ पत्रकार शमशेर सिंह ( Shamsher Singh) ने अब नई पारी की शुरुआत की है. अब उनका नया पता Bharat 24 है, इस चैनल में भी वे मैनेजिंग एडिटर के जिम्मेदारी संभालेंगे. वे रविवार को उदयपुर में आयोजित Bharat 24 के एक कार्यक्रम में संबोधित करते दिखे. कार्यक्रम में Bharat 24 के CEO & Editor In Chief Dr Jagdeesh Chandra भी मौजूद रहें
उदयपुर में भारत 24 @bharstad24 के मंच से सुनिए मेरा स्पीच।इस शहर में सिर्फ़ उदय होता है अस्त नहीं। सपनों को पूरे करता है ये शहर। @govindaahuja21 @1stIndiaNews pic.twitter.com/evjjaldlza
— SHAMSHER SINGH (@ShamsherSLive) November 27, 2022
बता दे कि शमशेर सिंह की इससे पहले Zee Hindustan में दूसरी पारी थी, उससे पहले वो Republic Bharat के साथ बतौर एडिटर के पद पर जुड़े हुए थे.
शमशेर सिंह मूल रुप से बिहार के पूर्णिया के रहने वाले हैं. उन्हें पत्राकरिता जगत में 24 सालों से भी ज्यादा का अनुभव है. मीडिया में उनको Exclusive Story का मास्टर भी माना जाता है. उनको पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए रामनाथ गोयनका अवॉर्ड से भी मिला है.
Media Jobs की तरफ से शमशेर सिंह को नई जिम्मेदारी के लिए बहुत शुभकामनाएं.