Tv9 के एंकर विवेक श्रीवास्तव ने दिया इस्तीफा

TV9 भारतवर्ष में इस्तीफों की झड़ी के बीच अब एंकर विवेक श्रीवास्तव ने इस्तीफा दे दिया है. उनकी अगली पारी क्या अभी साफ नहीं हो पाया लेकिन वो जल्दी किसी नेशनल चैनल में अपनी पारी की शुरुआत करेंगे.
बता दें कि विवेक बेजोड़ स्क्रिप्टिंग, शानदार वॉइस ओवर, एनर्जी से भरी एंकरिंग और रिपोर्टिंग के लिए भी जाने जाते हैं. TV9 में रहते संत राय ने विवेक को एंकरिंग का मौका दिया और वो सफल हो गए.वो एक बजे के कार्यक्रम को भी बनाने थे.
विवेक ने अपने पत्रकारिता की पढ़ाई बनारस के बीएचयू से पूरी की. उन्होंने अपने करियर की शुरआत Harbor Politica से की. फिर न्यूज वर्ल्ड इंडिया में भी काम किया. कुछ वक्त बाद वो ‘जी हिंदुस्तान’ चले गए और फिर टीवी9 की तरफ रुख किया.