टीवी न्यूज के ‘संत’ ने दिया इस्तीफा

Spread the love

देश के बड़े न्यूज चैनल में शुमार टीवी 9 समूह से बड़ी खबर मिल रही है कि टीवी 9 भारतवर्ष के मैनेजिंग एडिटर संत प्रसाद राय ने इस्तीफा दे दिया है । खबर है कि बीते शुक्रवार को ही उन्होंने प्रबंधन को अपना इस्तीफा सौंप दिया है और जल्द वो किसी बड़े चैनल में नई पारी की शुरुआत कर सकते हैं

संत प्रसाद राय की गिनती न्यूज चैनल की टीआरपी के बादशाहों में होती है, ये उनकी मेहनत और काबिलियत का ही नतीजा था कि उन्होंने मात्र दो साल के चैनल को फर्श से अर्श तक पहुंचाकर पूरे मीडिया जगत में नया कीर्तिमान स्थापित किया था ।

दरअसल उनके इस्तीफे की खबरें काफी पहले से चर्चाओं में थी लेकिन इस बार खुद उन्होंने अपने इस्तीफे और नई पारी के बारे में पुष्टि की है । कयास लगाए जा रहे हैं कि बहुत जल्द वो किसी बड़े चैनल से अपनी पारी की शुरुआत कर सकते हैं

आपको बता दें संत प्रसाद राय ने मई 2018 में ‘इंडिया टीवी’ के लिए काम किया था. ‘इंडिया टीवी’ से उनकी ये दूसरी पारी थी. इससे पहले वो 2015 से 2017 तक यहं सिनियर एग्जिक्यूटिव एडिटर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.

उन्होने 2017 से 2018 तक ‘जी मीडिया’ में आउटपुट हेड की जिम्मेदारी संभाली थी. संत राय की ‘जी मीडिया’ के साथ दूसरी पारी थी.

संत प्रसाद राय मूल रुप से बिहार के बक्सर के रहने वाले हैं और मीडिया जगत में 25 सालों से ज्यादा का अनुभव हैं. संत प्रसाद ने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत ‘ऑल इंडिया रेडियो’ से की थी।

इसके बाद वे रामोजी फिल्म सिटी, हैदराबाद से जुड़ गए और ‘ईटीवी यूपी’ में प्रड्यूसर/न्यूज एंकर के रूप में अपनी सेवाएं दीं। यहां से बाय बोलकर संत प्रसाद ने ‘सहारा समय’ का दामन थाम लिया। करीब डेढ़ साल तक ‘सहारा समय’ से जुड़े रहने के बाद संत प्रसाद वर्ष 2004 में ‘जी न्यूज’ के साथ जुड़ गए और करीब नौ साल तक अपनी जिम्मेदारी निभाई। ‘जी न्यूज’ में बतौर डिप्टी एग्जिक्यूटिव प्रड्यूसर वह यहां प्राइम टाइम बुलेटिन और प्रोग्राम्स की जिम्मेदारी भी संभालते थे। वह ‘न्यूज24’ में आउटपुट हेड के रूप में भी काम कर चुके हैं। संत प्रसाद ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है

Leave a Comment