ENBA अवॉर्ड्स में एबीपी नेटवर्क की धूम, अविनाश पांडे CEO ऑफ द ईयर, रोहित सावल एडिटर ऑफ द ईयर

दिल्ली के होटल THE IMPERIAL में आयोजित ENBA अवॉर्ड्स 2021 में एबीपी नेटवर्क की धूम रही. बेस्ट एंकर से लेकर बेस्ट शो तक बेस्ट कवरेज से लेकर बेस्ट एडिटर तक. हर कैटेगरी में एबीपी नेटवर्क का जलवा दिखा. एबीपी नेटवर्क के CEO अविनाश पांडे को CEO ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया। तो एबीपी गंगा के संपादक रोहित सवाल को इडिटर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा गया. एबीपी नेटवर्क ने ENBA के 46 अवॉर्ड अपने नाम किए.

दिल्ली में हुए ENBA अवॉर्ड समारोह में एबीपी नेटवर्क का डंका बजा है। लेकिन सबकी नजर रही एबीपी गंगा पर, जिसने कम समय में ही अपना नाम बुलंदियों तक पहुंचा दिया है। एबीपी गंगा पहली बार Enba awards में नॉमिनेट हुआ था और पहली ही बार में एबीपी गंगा ने 7 से ज्यादा अवॉर्ड अपनी झोली में भर लिए। एबीपी गंगा के दमदार प्राइम टाइम शो ‘बात तो चुभेगी’ ने 2 ENBA अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। बात तो चुभेगी को बेस्ट प्राइम टाइम शो- नॉर्दर्न रीजन का अवार्ड मिला है, साथ ही ‘बात तो चुभेगी’ को बेस्ट करंट अफेयर्स प्रोग्राम-नॉर्दर्न रीजन- हिन्दी का भी अवार्ड मिला है।

एबीपी गंगा के दमदार प्राइम टाइम शो – ‘बात तो चुभेगी’ ने 2 ENBA अवार्ड्स अपने नाम किए हैं

‘बात तो चुभेगी’ को बेस्ट करंट अफेयर्स प्रोग्राम-नॉर्दर्न रीजन- हिन्दी का अवार्ड भी मिला है

एबीपी गंगा के एंकर राजेंद्र देव को बेस्ट एंकर – नार्दर्न रीजन का अवार्ड मिला है

यूपी-उत्तराखंड के शानदार चुनावी कवरेज के लिए चर्चित शो – यूपी का मूड क्या है- को ‘बेस्ट अर्ली प्राइम टाइम शो – नॉर्दर्न रीजन’
का अवार्ड मिला है

मुख्तार अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल से यूपी की बांदा जेल तक….लाए जाने की खबर की जबर्दस्त लाइव कवरेज के लिए – बेस्ट न्यूज कवरेज- नॉर्दर्न रीजन- का अवार्ड मिला है

इसी तरह एबीपी गंगा के खास चुनावी शो पदयात्रा को भी बेस्ट शो आइडेंटिटी का अवॉर्ड मिला