अभिषेक अब Republic पहुंचे, मीडिया जॉब का किया धन्यवाद

युवा पत्रकार अभिषेक प्रताप सिंह ने अब नई पारी की शुरुवात रिपब्लिक भारत से की हैं. उन्होंने अब ‘ABP NETWORK’ से अपनी पारी को विराम दे दिया हैं.
यहां करीब एक साल तक वे असिस्टेंट प्रोडूसर के पद पर कार्यरत थे. यहाँ उन्हें सीनियर रिपोर्टर पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
मूल रूप से अभिषेक अमेठी के रहने वाले हैं और एक होनहार युवा पत्रकार है. राजनीति और अंतर्राष्ट्रीय विषयों पर मजबूत पकड़ के लिए जाने जाते है. सिविल सेवा की तैयारी करते हुए जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई की और अपने कैरियर की शुरुआत हरिभूमि डॉट कॉम से की.
अभिषेक ने हमारी मुहीम व्हाट्सप्प ग्रुप media jobs का भी धन्यवाद किया हैं जहाँ से उनको vacancy की जानकारी मिली

मीडिया जॉब की लगातार खबरें अब आपको मोबाइल पर खबरें पाने के लिए Mediajob.in व्हाटसअप ग्रुप chat.whatsapp.com/BdvcWkOhgx46CSE9OzE2Gh ज्वाइन करें.
Mediajob.in को खबरें सूचनाएं जानकारियां mediajob9451@gmail.com पर मेल करें. भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा.
Congrats Media Job..aap bahut acha kaam kar rahe hain….
Nice work media job