रक्षित सिंह ने इतने बड़े संस्थान से क्यों छोड़ी नौकरी?, असली वजह ये है

सीनियर रिर्पोटर रक्षित सिंह के अचानक इस्तीफ़े और रक्षित के इस्तीफे के अलग अंदाज से मीडिया जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है। मीडिया के लोगों में अलग-अलग तरह ही की चर्चा होने लगी की रक्षित ने इस तरह इस्तीफा क्यों दिया? किसी का कहना था रक्षित ने विधायकी टिकट के लिए ऐसा किया, किसी का कहना था इस्तीफा देना ही था तो किसी पार्टी के मंच से क्यों दिया किसान आंदोलन के मंच पर क्यों नहीं दिया? अलग-अलग तरह के लोगों ने अलग-अलग चीजें सोची लेकिन इस्तीफे़ की रात ही रक्षित ने इस बात पर सफाई देते हुए अपना वीडियो लोगों के साथ साझा किया है…….।
Posted by- Shilpi