Zee Media में सोशल मीडिया के लिए नौकरी

Spread the love

ज़ी मीडिया को डिजिटल टीम की जरूरत हैं. इसके लिए Zee ने बड़े स्तर पर भर्तियां निकाली हैं. इस भर्ती लिए ट्रेंडिंग न्यूज़ की समझ होनी चाहिए जो खबरों को देखते ही उसे परोस सके. खबरों की खोजबीन कर सकें. हिंदी भाषा में अच्छी पकड़ होनी चाहिए और एक साथ ज्यादा से ज्यादा कार्यों को बेहतर ढंग से पूरा कर सकें ऐसी मल्टीटास्किंग स्किल होनी चाहिए.


वही सब एडिटर (Sub Editor) के लिए 3 से 6 वर्षों का अनुभव मांगा गया हैं और सीनियर सब एडिटर ( Senior Sub Editor) के लिए 8 वर्षों का अनुभव होनी चाहिए.
कैसे करें आवेदन

आपको HR को रिज्यूमे भेजते समय ये ध्यान रखना होगा की सब्जेक्ट में Application For the Post of Digital (Hindi) लिख कर ही भेजें अन्यथा रिज्यूमे नहीं देखा जाएगा

careers@zeemedia.esselgroup.com

1 thought on “Zee Media में सोशल मीडिया के लिए नौकरी”

Leave a Comment