स्वराज चैनल के बेरोजगार हुए कर्मचारियों की Mediajob.in करेगा मदद

Spread the love

खबर आ रही है हिंदी न्यूज चैनल ‘स्वराज एक्सप्रेस’ (Swaraj Express) बंद होने कारण सैकड़ों कर्मचारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है वो भी ऐसे वक़्त में जब सारी दुनिया कोरोना संकट से जूझ रही है.

चैनल बंद होने की जानकारी एडिटर-इन-चीफ गुरदीप सिंह सप्पल ने खुद एक ट्वीट कर दी है. अपने ट्वीट में सप्पल ने लिखा है, ‘मुझे यह बताते हुए काफी दुख हो रहा है कि स्वराज एक्सप्रेस को एकाएक बंद कर दिया गया है. हमारे लाइसेंस पार्टनर ने अज्ञात कारणों से इसका प्रसारण रोक दिया है। मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने हमें सपोर्ट किया और इस सफर में हमारे साथ रहे।’

ऐसे में इस संकट की घड़ी में मीडिया जॉब ‘स्वराज एक्सप्रेस’ (Swaraj Express) के कर्मचारियों को रोजगार दिलाने में पूरी मदद करेगा. मीडिया जॉब ने ऐसे कई बड़े संस्थाओं से संपर्क भी किया जहां आपका इंटरव्यू कराया जा सके.

स्वराज एक्सप्रेस बंद होने के कारण बेरोजगार हुए कर्मचारियों को मीडिया जॉब अनुरोध करता है की जिन भी लोगों की हिंदी में अच्छी पकड़ हो, अच्छी स्क्रिप्ट लिखता हो, खबरों की सही समझ रखता हो ऐसे लोग editor@mediajob.in पर अपना रिज्यूमे/सीवी भेज दे. सब्जेक्ट में swaraj employee जरूर लिखें अन्यथा रिज्यूमे नहीं देखी जाएंगी. ध्यान रहें इंटरव्यू जहां कही भी होगा किसी अच्छे और बड़े संस्थान में होगा वही सिलेक्शन होने के तुरंत बाद ज्वाइन भी करना होगा.

नोट-मीडिया जॉब नौकरी के नाम पर कोई भी पैसों का लेनदेन नहीं करता हमारा काम सिर्फ लोगों के लिए निशुल्क सेवाभाव उद्देश्य से है. अगर कोई भी पैसों की मांग करे तो बिलकुल मना कर दें.

1 thought on “स्वराज चैनल के बेरोजगार हुए कर्मचारियों की Mediajob.in करेगा मदद”

  1. वो मीडियाकर्मी क्या करें जिनकी नौकरी कोरोना काल में चली गई और आज घर चलाने में तकलीफ हो रही है

    Reply

Leave a Comment