प्रसार भारती ने डीडी न्यूज चैनल के लिए चीफ रिसर्चर, सीनियर रिसर्चर और जूनियर रिसर्चर के लिए भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर भर्तियां सलाना कॉन्ट्रैक्ट के जरिये होगा. इच्छुक आवेदक अंतिम तिथि 11 सितम्बर तक आवेदन करे दें.
डीडी न्यूज भर्ती 2020 पद
चीफ रिसर्चर – 1 पद
सीनियर रिसर्चर – 1 पद
जूनियर रिसर्चर्स – 5 पद
योग्यता और अनुभव
चीफ रिसर्चर के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी / संस्थान से स्नातक या समकक्ष और मीडिया ऑर्गेनाइजेशन / न्यू मीडिया / लेजिस्लेटिव रिसर्च / सोशल सेक्टर रिसर्च में कम से कम 8 सालों का रिसर्च से जुड़ा अनुभव माँगा गया हैं.
सीनियर रिसर्चर के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से ग्रेजुएट या समकक्ष और मीडिया ऑर्गेनाइजेशन / न्यू मीडिया / लेजिस्लेटिव रिसर्च / सोशल सेक्टर रिसर्च में कम से कम 6 सालों का रिसर्च से जुड़ा अनुभव माँगा गया हैं.
जूनियर रिसर्चर्स के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से ग्रेजुएट या समकक्ष और किसी भी मीडिया ऑर्गेनाइजेशन / न्यू मीडिया / लेजिस्लेटिव रिसर्च / सोशल सेक्टर रिसर्च में कम से कम 2 सालों का रिसर्च से जुड़ा अनुभव माँगा गया हैं.
उम्र सीमा और सैलरी
चीफ रिसर्चर के लिए 50 वर्ष -सैलरी75,000
सीनियर रिसर्चर के लिए 40 वर्ष -सैलरी 48,000
जूनियर रिसर्चर्स – 30 वर्ष सैलरी 30,000
आवेदन कैसे करें
योग्य उम्मीदवार को जिन पदों के लिए आवेदन करना हैं. उसके लिए अपने आवेदन पत्र को भकर को अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ ”डिप्टी डायरेक्टर (एचआर), डीडी न्यूज, कमरा नंबर 413, 4 वीं मंजिल, दूरदर्शन भवन, टॉवर-बी, कोपरनिकस मार्ग, नई दिल्ली – 110001 पर 11 सितंबर 2020 शाम 5 बजे तक भेज सकते हैं.
इससे और भी जुडी जानकारी पाने के लिए डीडी न्यूज भर्ती 2020 पर क्लिक करें
Ayush Kumar Jaiswal,
Founder & Editor
brings over a decade of expertise in ethics to mediajob.in. With a passion for integrity and a commitment to fostering ethical practices, Ayush shapes discourse and thought in the media industry.
Job requirements
I’m Nainshi Kushwaha and I’m fresher i want to do internship