सखुआ को जरूरत है इंटर्न की

Spread the love

अगर आप अलग-अलग आदिवासी संस्कृतियों, खान-पान, लोककलाओं के बारे में और जानना-पढ़ना चाहते हैं. और अपनी रिसर्च का लब्बोलुआब वीडियो/ऑडियो/टेक्स्ट फॉर्म में जनता को दिखाना-बताना चाहते हैं. तो आप हमारे साथ कॉन्टेंट प्रोडक्शन में इंटर्नशिप कर सकते हैं.

अगर आप वीडियो एडिटिंग का abc जानते हैं तो आप हमारे साथ जुड़कर अपनी ये स्किल और निखार सकते हैं. आपको बहुत ही सरल तरीके से वीडियो एडिटिंग करवाई जाएगी. आपके पास खुद की वीडियो एडिटिंग स्किल को मांजने के लिए देश भर से कॉन्टेंट मिलेगा एडिट करने के लिए.

अगर आप मार्केटिंग/मैनेजमेंट/पब्लिक रिलेशन के छात्र हैं और कुछ नया करना चाह रहे हैं तो हमारे साथ आइए काम करने. साथ में सखुआ को आगे बढ़ाएंगे.

साथ ही, अगर हिंदी व्याकरण पर आपकी पकड़ अच्छी है तो हमारे साथ कॉपी एडिटिंग में इंटर्नशिप करिए. आदिवासी समुदाय के बेहतरीन किस्से पढ़ने को मिलेंगे रोज. और दूसरों को लिखे में गलतियां निकालकर सुधारने का मौका भी.

अगर आपको आदिवासी समाज से प्रेम है और अगर आप ये सब पढ़ते हुए किसी भी प्रकार का जजमेंट नहीं बना रहे थे, तो आपको जरूर सखुआ के साथ जुड़ना चाहिए.

क्योंकि किसी भी नए काम को नए और ताजा दिलोदिमाग की जरूरत होती है. अगर ये पढ़कर आप मुस्करा रहे हैं तो अपने काम का एक नमूना और अपना resume हमें sakhuaindia@gmail.com पर भेजें.

सखुआ की ओर से आप सभी को जोहार।

Posted by- Shilpi

Leave a Comment