News18 में विंध्यवासिनी राय की नई पारी

Spread the love

पिछले दिनों एबीपी गंगा को अलविदा कह चुके विंध्यवासनी कुमार राय ने अब नई पारी की शुरुआत की है. उन्होंने नेटवर्क 18 (Network 18) के नेशनल चैनल न्यूज 18 को ज्वाइन किया है. वो यहां पर प्रोग्रामिंग डिपार्टमेंट में सीनियर प्रोड्यूसर के तौर पर कार्य कर रहे है.

बता दे विंध्यवासनी कुमार राय आधा दर्जन से ज्यादा चैनलों में काम कर चुके है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत स्टार न्यूज/एबीपी न्यूज से की थी. उनकी यहां पर दूसरी पारी थी इससे पहले वो 2007 में भी सनसनी जैसे बड़े क्राइम शो टीम के हिस्सा थे. मल्टीकैम शूट और कॉपी के माहिर खिलाड़ी है.

विंध्यवासिनी राय बनारस के रहने वाले है, उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से पूरी की. प्रोग्रामिंग में लंबा अनुभव रखने वाले विंध्यवासिनी राय को कई बड़े मशहूर शो बनाने का मौका मिला है. एबीपी नेटवर्क में दूसरी पारी से पहले वो आज तक HD न्यूज चैनल लॉन्चिंग टीम के हिस्सा थे.

विंध्यवासिनी राय को नई पारी के लिए बहुत शुभकामनाएं

Leave a Comment