स्टार एंकर नैना यादव अब इस बड़े चैनल में आएंगी नजर

Spread the love

जानी मानी स्टार एंकर नैना यादव ने टाइम्स नवभारत को अलविदा कह दिया है, अब वो नए नेशनल चैनल भारत 24 में नज़र आएंगी.

नैना यादव ने ‘भारत 24’ में एडिटर कम एंकर के तौर पर जॉइन किया है. वो जगदीश चंद्रा के संपादकीय कोर टीम की भी हिस्सा है. वो एंकरिंग के साथ ही सामाजिक संस्थाओं से जुड़कर लोगों की मदद के लिए सक्रिय रहती है.

बता दे नैना टाइम्स नाउ में प्रिंसिपल करेसपॉन्डेंट/एंकर के तौर पर साल भर से ज्यादा समय से काम कर रही थी. इससे पहले वो न्यूज नेशन में ढाई साल से ज्यादा वक्त बीता चुकी थी. उससे पहले उन्होंने जी हिंदुस्तान में भी पारी खेली थी.

नैना मूल रूप से मध्य प्रदेश की रहने वाली है और उन्होंने पत्रकारिता में माखन लाल चतुर्वेदी से पोस्ट ग्रेजुएशन किया. उन्हें एंकरिंग का काफी लंबा अनुभव भी रहा है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2007 से की थी. btv news, जी24 घंटे छत्तीसगढ़,  बंसल न्यूज (मप्र-छत्तीसगढ़), न्यूज़18 इंडिया (IBN7) जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में भी काम कर चुकी हैं.

नैना यादव को नई पारी के लिए बहुत शुभकामनाएं

Leave a Comment