ख़बर है कि एबीपी नेटवर्क के डिजिटल टीम से जुड़े प्रकाश नारायण सिंह ने इस्तीफा दे दिया हैं। वे यहां पर नेटवर्क के डिजिटल असाइनमेंट हेड के तौर पर जिम्मा संभाल रहें थे। वे अब नई पारी की शुरुआत इंडिया टीवी (India TV) से करेंगे। फिलहाल वे यहां पर हिंदी वेबसाइट की कमान संभालेंगे। प्रकाश नारायण India TV ग्रुप के CEO विनय माहेश्वरी को सीधा रिपोर्ट करेंगे।
बता दें कि प्रकाश नारायण ने एबीपी नेेटवर्क (ABP Network) में करीब दस सालों की लंबी पारी पूरी की। वे यहां पर 2013 से जुड़े रहें इससे पहले 2010 में दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर जैसे संस्थानों में भी काम कर चुकें हैं। प्रकाश नारायण मीडिया जगत में Ideation और Number Gain के लिए भी जाने जाते हैं।
प्रकाश नारायण मूल रुप से देवरिया के रहने वाले हैं और उन्होंंने अपनी शिक्षा गोरखपुर यूनिवर्सिटी से पूरी की है। उन्हें मीडिया जॉब्स (Media Jobs) की तरफ से नई पारी के लिए शुभकामनाएं।
मैॆं अर्णव अग्निहोत्री पेशे से पत्रकार हूंं, मेरा जन्म स्थल बिहार राज्य के छोटे से गांव मोतिहारी में है, अपनी स्कूली शिक्षा बिहार बोर्ड और उच्च शिक्षा (BJMC) हरियाणा के गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी से पूरी हुई है, अपनी बात और विचारधारा को बेझिझक रखना मेरी आदत है