कपिल शर्मा के नेतृत्व में न्यूज स्टेट एमपी-सीजी ने रचा इतिहास, राष्ट्रपति से मिला अवॉर्ड

Spread the love

News Nation के चैनल न्यूज स्टेट MP-CG को नेशनल मीडिया अवॉर्ड के सम्मान से नवाजा गया. ‘नेशनल वोटर्स डे’ के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से News Nation के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय कुलश्रेष्ठ ने ये सम्मान ग्रहण किया. न्यूज स्टेट के मतदाता जागरूकता के लिए चलाए गए कैंपेन ‘वोट गुरु’ को चुनाव आयोग ने बेस्ट कवरेज माना है. बता दें कि न्यूज स्टेट MP-CG की संपादक कपिल शर्मा के नेतृत्व में टीम ने नए आयामों को छुआ है. मीडिया जॉब्स भी कपिल शर्मा जी और उनकी टीम को इस उपलब्धिल के लिए बधाई देता है।

Leave a Comment