फ्रीलान्स Voice Over Artist की आवश्यकता है, कई लैंग्वेज में

Spread the love

जरुरत हैं अच्छी आवाज के साथ भाषाओं की समझ रखने वालो की, वॉयस ओवर (Voice Over) या फिर वॉयस एक्टिंग (Voice Acting) जैसी जॉब्स में अच्छे अवसर तलाश सकते हैं. विदेशी फिल्मों का भारतीय भाषाओं में डब के साथ विज्ञापन कंपनियों में भी इस तरह के लोगों की काफी जरूरत होती है. अगर आपको लगता हैं आपकी आवाज़ अच्छी हैं या वॉयस ओवर करते हैं तो आपकी हम पूरी मदद करेंगे.

Tamil, Marathi, Telugu, Hindi, English, Bangla इन सभी लैंग्वेज की localizea2z को आवश्यकता हैं. जो भी वर्ड के हिसाब से रेट तय किये जायेंगे उसी आधार पर कंपनी आपसे 1 साल का कॉन्ट्रैक्ट करेगी.

अगर आप की रूचि हैं तो आप अपना वॉइस सैंपल radhika@localizea2z.com पर भेज दे.

अगर आपकी वॉइस सैंपल सेलेक्ट हुई तो आप को quotations भेजने को कहा जाएगा और आपका काम शुरू। पैसे की चिंता ना करें पैसे समय से मिलेंगे

मीडिया जॉब की लगातार खबरें अब आपको मोबाइल पर खबरें पाने के लिए Mediajob.in व्हाटसअप ग्रुप chat.whatsapp.com/BdvcWkOhgx46CSE9OzE2Gh ज्वाइन करें.

Mediajob.in को खबरें सूचनाएं जानकारियां mediajob9451@gmail.com पर मेल करें. भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा.

Leave a Comment