The Lallantop में निकली बंपर भर्तियां, आज ही करें आवेदन!

Spread the love

दी लल्लनटॉप ( The Lallantop ) में कई पदों के लिए नई टीम की तलाश है! अगर आप मीडिया में करियर बनाने के इच्छुक हैं, तो ये अवसर आपके लिए हैं.

पहला पद: एंकर

अनुभव-6-8 साल तक

नाश्ता अख़बारों के साथ करता हो, प्रवृत्ति जिज्ञासु हो,  पॉलिटिक्स, इंटरनेशनल अफेयर्स, इकोनॉमिक्स पर कभी भी बात करने को तैयार हो, सरल, सुपाच्य स्क्रिप्ट लिख सके अलग-अलग फील्ड के जानकारों के इंटरव्यू का अनुभव हो.  jobs@lallantop.com पर अपना CV और 2 वर्क सैम्पल मेल करें. सब्जेक्ट लाइन में ‘Vacancy 1’ लिखना भी अनिवार्य है.

दूसरा पद: लीड, एक्सप्लेनर डेस्क

अनुभव-5-6 साल तक

स्टोरी टेलिंग के उस्ताद हों, शब्दों से जादू पैदा कर सकते हों, कठिन विषयों को सरलता से समझाने का हुनर हो, रिसर्च करने में मज़ा आता हो, अपनी जिज्ञासा को विस्तार देने का गुण हो jobs@lallantop.com पर अपना CV और 2 वर्क सैम्पल मेल करें. सब्जेक्ट लाइन में ‘Vacancy 2’ लिखना भी अनिवार्य है.

तीसरा पद: स्क्रिप्ट राइटर, वीडियो डेस्क

अनुभव-5-6 साल तक

डेली और वीकली शोज़ की स्क्रिप्ट लिख और एडिट कर सके. कॉपी एडिटिंग का अनुभव हो, उसके बुनियादी सूत्रों से वाकिफ़ हो, इंटरनेशनल अफेयर्स, पॉलिटिक्स, इकोनॉमिक्स में रुचि हो jobs@lallantop.com पर अपना CV और 2 वर्क सैम्पल मेल करें. सब्जेक्ट लाइन में ‘Vacancy 3’ लिखना भी अनिवार्य है.

चौथा पद: खेल पत्रकार

अनुभव-6-8 साल तक

देश-विदेश के खेल-खिलाड़ियों, स्पर्धाओं की जानकारी हो, संदर्भों से भरा-पूरा ज्ञान हो, फैक्ट बेस्ड एनालिसिस की दक्षता हो,  स्पष्ट कॉपी लिखते हों, कैमरा पर सहज हों, वीडियो प्रोडक्शन की समझ हो jobs@lallantop.com पर अपना CV और 2 वर्क सैम्पल मेल करें. सब्जेक्ट लाइन में ‘Vacancy 4’ लिखना भी अनिवार्य है.

Leave a Comment