दी लल्लनटॉप की स्पोर्ट्स टीम का विस्तार हो रहा है

Spread the love

दी लल्लनटॉप की स्पोर्ट्स टीम का विस्तार हो रहा है. हमें अच्छा लिखने
और बोलने वाले लोगों की जरूरत है. इन दो चीजों के अलावा सिर्फ
एक योग्यता और चाहिए – खेल प्रेम. ये योग्यता मस्ट है. इसके बिना
कुछ नहीं हो पाएगा.
पिछला अनुभव हो या ना हो, लेकिन खेल से प्रेम जरूर होना
चाहिए. हमारी प्रियॉरिटी में वह खेल पहले आते हैं जिन्हें भारत में
देखा/समझा जाता हो. इच्छुक लोग अपनी सीवी, दो बिना छपे
लेख और 90 सेकेंड का वीडियो जिसमें आप कोई ख़बर पढ़
रहे हों, Jobs.lallantop@gmail.com पर भेज दें. सीसी में
Suraj.Pandey@lallantop.com को भी रख सकते हैं.
बाकी चीजें आपको पता हैं. सिफारिश नहीं चलेगी. किसी के इनबॉक्स
में ना घुसे और स्ट्राइक ना मिलने तक धैर्यपूर्वक नॉन-स्ट्राइकर एंड पर
खड़े रहें.

Leave a Comment