टीवी न्यूज एंकर आहना पुंज अब चैनल पर आएंगी नज़र

Spread the love

टीवी न्यूज एंकर आहना पुंज (Aahna Punj) ज़ी मीडिया (Zee Media) से अलग होकर एक नई दिशा में कदम बढ़ा लिया है. आहना ने अपने नए सफर की शुरुआत Asian News के साथ की है. यहां आहाना को एंकर हेड/सीनियर प्रोड्यूसर की जिम्मेदारी दी गई है.

बता दें आहना पुंज ने अपने करियर की शुरुआत ज़ी बिजनेस से की थी. इस दौरान वो ज़ी बिहार-झारखंड, ज़ी एमपी-सीजी, ज़ी राजस्थान और ज़ी हिंदुस्तान के लिए भी काम कर चुकी है. आहना का ये सफर बतौर इंटर्न से शुरु होकर एंकर तक तय कर अब Asian News के साथ सीनियर एंकर प्रोड्यूसर और एंकर डिपार्टमेंट की हेड के तौर काम करने जा रही हैं.

आहना पुंज को मीडिया जॉब्स की तरफ से ढेरों शुभकामनाएं

Leave a Comment